सरोजनी नगर नगर थाने का किया गया घेराव किसानों की हुई जीत 22/08/2025 को 9 बजे शाम निर्दोष भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा ब्लाक सचिव को किया थाने में बन्द पुलिस कर्मी द्वारा छोड़ने के नाम पर 25000 रुपए की मांग*

गिरिफ्तारी की खबर पर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक यादव रिशु एवं युवा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह अमित अपने दो साथियों के साथ पहुंचे थाने*पदाधिकारी को थाने पहुंचने पर रिश्वत की रकम को मरते देख निर्दोष को शांति भंग की धारा में किया दाखिल*संपत्ति को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों ने संगठन के पदाधिकारी की किसी प्रकार का कोई विवाद न किए जाने कि कहीं बात*थाने पहुंचे पदाधिकारी ने 12बजे रात शुरू कर दिया धरना 1:00 बजे रात में ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजा राम लोधी युवा प्रदेश सचिव विकास यादव पहुंचे थाने *धरने की खबर पाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान राष्ट्रीय महासचिव विनित सिंह जिला अध्यक्ष अतुल कुमार अर्जुन सिंह विनोद यादव 2:00 बजे रात पहुंचे थाने*धरने की खबर रात में ही युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र लोधी अमित लोधी अन्य कई पदाधिकारी 3:00 बजे पहुंच गए थाने*धरने की खबर पाकर प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह लोधी डॉक्टर एन के राय दुर्गादीन लोधी अशोक मौर्य लक्ष्मी नारायण लोधी समेत तमाम पदाधिकारी 9:00 बजे थाने पहुंच गए*11:00 बजे समस्त पदाधिकारी सैकड़ो की संख्या में किसान साथियों को लेकर डीजीपी कार्यालय एवं मुख्यमंत्री आवास हेतु कूच किया*

एसीपी विकास पांडे जी थाना प्रभारी निरीक्षक समेत अधिकारियों ने निर्दोष साथी को थाने पर लगे धरने पर लाकर वही पर मुचलका भर कर छोड़ कर कहां दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी किसान साथियों ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर 8 दिनों के अंदर दोषियों पर करवाई की मांग की कार्यवाही करने का आश्वासन एसीपी महोदय ने दिया*

किसानों की हुई जीत भ्रष्ट सरोजनी नगर पुलिस प्रशासन ने ठेके घुटने किसान एकता जिंदाबाद जय जवान जय किसान भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक जिंदाबाद आपका अतुल कुमार जिला अध्यक्ष लखनऊ/जिला प्रभारी हरदोई भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक
रिपोर्टिंग मो शाबान लखनऊ चीफ़