लखनऊ न्यूज़,
कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने कानून की धज्जिया उड़ाता परिवाहन हन विभाग।

मामला लखनऊ के स्थित कैसरबाग डिपो का हैं जहा एक ओर विभाग के द्वारा अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है वही दूसरी ओर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने ही में रोड पर परिवाहन विभाग की बसे खड़ी हो जाती है, उन्हीं के आगे और पीछे ई रिक्शा वाले चालक अपना रिक्शा लगा कर सवारियों को भरना शुरु कर देते हैं, पीछे से चाहे राहगीर अपनी गाड़ी का हारान बजाते रहे या इसी ट्रैफ़िक मे एंबुलेंस फसी रहे इन लोगो पर नही पड़ता कोई भी असर,

ये अपनी दबंगई के आगे रोड छोड़ना भी मुनासिब नही समझते। इसी चौराहे से चंद कदम दूर पर अमीनाबाद मे टी आई की गाड़ी अभियान चलाकर रोड साफ करते नज़र आये। उनके जाने के बाद फिर पीछे से दुकानदारों ने रोड अतिक्रमण करना स्टार्ट कर दिया। इन्ही रास्तो से आलाधिकारियो का आना और जाना भी है, अब देखा होगा की विभागीय कार्यवाही कहा तक इनके ऊपर की जाती है या मामला ठंडे बेस्ट मे है रहेगा।
रिपोर्टर मो शाबान लखनऊ चीफ