ब्रेकिंग न्यूज अनूप निषाद ब्यूरो रिपोर्ट एम डी न्यूज आरोप – नशा में रहना जिला कृषि अधिकारी के लिए हुई बड़ी मुसीबत**जिलाधिकारी ने मामले को लिया संज्ञान में, लापरवाही पर कार्यवाही सख़्त, शासन को लिखा गया पत्र**बिठूर विधानसभा से विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने खाद्य की समस्या पर जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह की लापरवाही पर जिलाधिकारी से की शिकायत, अधिकारी की लापरवाही पर जताया खेद**खाद वितरण में लापरवाही और विधायक से फोन पर नशे में बात करने के आरोप में कानपुर के जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह के खिलाफ हो सकती है बड़ी कार्रवाई। डीएम ने उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को लिखा है पत्र*।*जिलाधिकारी ने बैठक में जिला कृषि अधिकारी को बुलाया तो बैठक में रही उनकी अनुपस्थिति, जानकारी की गई तो शनिवार को पता चला कि जिला कृषि अधिकारी साहब मेडिकल लीव पर गए, और फ़ोन भी किया हुआ है बंद**जिलाधिकारी ने विभाग का काम सुचारू रूप से लगातार चलते रहने के लिए उपनिदेशक को सौंपा चार्ज**विधायक ने फ़ोन पर बात की तो अधिकारी साहब नशे में थे जिसके कारण जवाब नहीं दे सके, जुबान लड़खड़ा गई, जिस पर विधायक ने जिलाधिकारी को दी जानकारी, जिला कृषि अधिकारी हैं लापरवाह ।
