आज शाहजहांपुर में मा० वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी द्वारा 18.75 करोड़ रुपये की लागत से नगर निगम, शाहजहांपुर में निर्मित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोसेसिंग प्लांट का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मा० महापौर, सांसद, विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।यह प्लांट प्रतिदिन शहर से एकत्र होने वाले सूखे व गीले कचरे का वैज्ञानिक पद्धति से निस्तारण करेगा और गीले कचरे से खाद तैयार होगी, जिसका उपयोग विभिन्न कार्यों में किया जाएगा। यह न केवल स्वच्छता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है बल्कि शाहजहांपुर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।मैं नगर निगम टीम, कार्यदायी संस्थाओं तथा सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि घरों से निकलने वाला सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करके ही नगर निगम के वाहनों को दें। स्वच्छता में आप सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। आइए, मिलकर शाहजहांपुर को स्वच्छ और हरित शहर बनाने का संकल्प लें।
रिपोर्ट महाराज सिंह एम डी न्यूज़ शाहजहाँपुर



