*रक्तदान महा अभियान में 115 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन एवं एकत्रित किया गया 80 यूनिट रक्त**ब्रह्माकुमारीज अंबिकापुर में किया गया में रक्तदान शिविर का आयोजन* *पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में चलाया जा रहा है अभियान*ब्रह्माकुमारीज संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि (25 अगस्त 2025) विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान द्वारा भारत सहित नेपाल में रक्तदान महा अभियान चलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जा रहा है! इस महाभियान का शुभारंभ 17 अगस्त को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द्वारा किया गया ,जिसमें देश भर में 6000 सेवा केंद्रों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है! इसी क्रम में ब्रह्मकुमारीज के अंबिकापुर सेवाकेंद्र के नव विश्व भवन, चोपड़ापारा में रविवार 24 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 9:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक किया गया ! इस शिविर में 115 लोगों ने रक्तदान हेतु पंजीयन कराया जिनमें 80 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया! रक्तदान शिविर का शुभारंभ छ. ग. के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री टी. एस. सिंह देव, जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार अग्रवाल, शासकीय मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव, लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ यशवर्धन सिंह एवं संचालक श्री प्रहलाद कृष्ण गोयल ,वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पार्षद श्री आलोक दुबे, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के डायरेक्टर भ्राता अंबिकेश केसरी, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर एन खरे, डाइट के प्राचार्य श्री के सी गुप्ता, आर्ट ऑफ़ लिविंग के श्री अजय तिवारी, नवा बिहान के श्री अनिल मिश्रा एवं ब्रह्माकुमारी विद्या बहन ने दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों ने रक्त दान को बहुत पुण्य का काम बताते हुए ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यों की सराहना की! ब्लड कलेक्शन हेतु राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय मेडिकल कॉलेज से ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर जगरानी लकड़ा, डॉ रवि कमल, काउंसलर अंजुला मिश्रा, टेक्नीशियन संध्या सिंह एवं नगीना सिन्हा, नर्स रीता थॉमस, लैब सहायक हरिहर सिंह उपस्थित रहे। ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर जगरानी लकड़ा द्वारा रक्तदान के फायदे के बारे में बताते हुए कहा कि 18 से 45 वर्ष के आयु के कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनाने की प्रक्रिया तेज होती है! आयरन लेवल संतुलित रहता है और हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है! एक यूनिट रक्त से तीन से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है! रक्तदान के 24- 48 घंटे के भीतर शरीर में नया रक्त बनने लगता है, जिससे रक्त ताजा और स्वस्थ रहता है! इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री माननीय श्री टी एस सिंह देव ने दादी प्रकाशमणि को श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबको पता नहीं है कि आपने कितना महत्वपूर्ण कार्य किया है! जीवन के विकट परिस्थिति में अनेक बार रक्त के कमी के कारण अनेक व्यक्ति अपनी जान गवा बैठते हैं, परंतु इस प्रकार का आपका सहयोग किसी के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने इस प्रकार के आयोजन के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। ब्रह्मा कुमारीज सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी ने बताया कि इस महा अभियान के अंतर्गत एक लाख यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है, जो कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज होगा। उन्होंने आगे कहा कि रक्तदान जीवन दान है यह अनेक लोगों की दुआ कमाने और पुण्य कमाने की सबसे अच्छी सेवा है। जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार अग्रवाल ने दादी जी के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा ब्लड डोनेशन एक बहुत ही पुण्य का काम है, किसी के जीवन को बचाना, किसी को नया जीवन देना अपने आप को बहुत ही संतुष्टि एवं खुशी प्रदान करता है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से रक्तदान की अपील की। शिविर में पशुधन विकास विभाग के अतिरिक्त उपसंचालक डॉक्टर सी के मिश्रा, वरिष्ठ पशु चिकित्सा डॉ बी डी साहू, डॉ ज्योति साहू, व्याख्याता श्री एल पी तिवारी, पशु चिकित्सा अधिकारी उमेश कुशवाहा , ब्रह्माकुमारीज संस्थान की समर्पित बहने ब्रह्माकुमारी विभा, ब्रह्माकुमारी संजू, ब्रह्माकुमारी नीलमणि, ब्रह्माकुमारी ममता, ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी, बी के खिलानंद एवं बी के शैलेन्द्र सहित अधिक संख्या में ब्रह्मा कुमार भाई बहनों ने रक्तदान किया है। शिविर में वरिष्ठ ठेकेदार श्री प्रकाश राय एवं कांग्रेसी नेता श्री शैलेश सिंह ने अपने संपर्क के लोगों से रक्तदान करवाया। रक्तदान करने वाले दाताओं को ब्रह्मकुमारीज की ओर से प्रमाण पत्र एवं ईश्वरीय सौगात तथा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *