ब्रेकिंग बेहजम लखीमपुर में दिखा तेज रफ्तार का कहेर दिल्ली से गोला जा रही रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्करबस की टक्कर से भाजपा नेता के भतीजे की हुई मौत अपने घर से डियूटी जा रहा था बाइक सवार की घटना स्थल पर हुई मौत रोहित वर्मा निवासी मिर्जापुर भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अजय वर्मा का भतीजाहरदोई प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में करता था कामलखीमपुर मैगलगंज रोड़ पर बेहजम चौराहे पर हुई घटनानीमगांव थाना क्षेत्र की बेहजम पुलिस चौकी से चंद कदमों पर हुआ एक्सीडेंट ।

