ब्रेकिंग न्यूज़ मथुराएम डी न्यूजरिपोर्टर, जितेन्द्र उत्तर प्रदेश परिवहन निगम-मथुरा डिपोइलेक्ट्रॉनिक ए.सी. बस सेवारूट-मथुरा आई.एस.बी.टी., मथुरा नया बस स्टैंड, यमुना एक्सप्रेसवे, मथुरा कट, टेंटिगांव कट, सुरीर कट, बजाना कट, टप्पल कट, जेवर कट, परीचौक- सेक्टर-37, सिटी सेंटर बस स्टैंड, नोएडा, इन सभी जगह पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मथुरा डिपो की इलेक्ट्रॉनिक ए.सी बस सेवा चलाई जा रही है मथुरा नया बस स्टैंड से सुबह 7:00 बजे चलाई जा रही है इन सभी रूटों पर होकर सभी यात्रियों के लिए आरामदायक सफर ठंडी हवा का एहसास प्रदूषण मुक्त यात्रा है।किराया:केवल 321 रुपए मात्र

