इकलाख खान रिपर्टर फतेहपुर

बाराबंकी के फतेहपुर स्थित शक्ति धाम मंदिर में एक मामला ऐसा सामने आया है कि रात करीब 11:30 बजे चार युवक ताला में जल डालकर मछलियां पकड़ने के लिए जाल फेंक दिया बगल के पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी ने युवक को देखा उसने तुरंत सभासद अनिल कुमार को सूचना दी सूचना मिलते ही अनिल शर्मा अपने पुत्र शेखर अनुराग और विकल्प के साथ मौके पर पहुंचे उनके साथ पड़ोसी राजेश पाठक भी अपने पुत्र सुमित अमित के साथ आए आदेश पटेल भी अपने पुत्र शुभम के साथ वहां पहुंचे मोहल्ला निवासी दुर्गेश भी मौके पर आए स्थानीय लोगों को आता देखा तो चोरों ने वहीं जल छोड़कर फरार हो गए इस घटना में तालाब में करीब 20 मछलियां मरी गई सूचना मिलने पर पुलिस ने दो सिपाही मौके पर पहुंचे पुलिस मामले की जांच कर रही है