कानपुर.ब्रेकिंग न्यूज अनूप निषाद ब्यूरो रिपोर्ट एम डी न्यूज
ककवन थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग का मामलाचांदेताल गाँव के सामने मोड़ पर कार व आटो में भीषण टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक फत्तेपुर निवासी रिषभ पाल पुत्र अजय पाल की मौके पर मौत हो गई।दुसरा ककवन निवासी राम शरन पाल की CHC ककवन में इलाज के दौरान मौत हो गई।वही गम्भीर रूप से घायल ककवन के आजाद नगर निवासी दो बच्चे व दो महिलाओं को घायल अवस्था में कानपुर रेफर कर दिया गया।ककवन में खाद न मिलने पर दोनों लोग ई. रिक्शे से लोधन पुर्वा खाद लेने जा रहे थे।
