शहर से लेकर गांव तक लगी हाई स्मार्ट लाइट दिन रात बराबर जल रही है इनका ऑटोमेटिक सिस्टम ऑन आफ सिस्टम फेल
रामनगर बाराबंकी उमश भरी गर्मी में जहां लोगों को बिजली सप्लाई पूरी तरह नहीं मिल पा रही है वही विधायक सांसद निधि से सरकार के द्वारा जनता की सेवा के लिए शहरों से लेकर गांव तक लगी हाई स्मार्ट लाइट जिनका ऑटोमेटिक सिस्टम फेल हो गया है जिम्मेदार अधिकारी मौन है जिन कंपनियों के द्वारा टेंडर के तहत लाइट लगाई जाती है वह एक बार लाइट लगाने के बाद यह भी देखने नहींआते है की लाइट जल रही है या बंद पड़ी है ताजा मामला तहसील रामनगर विकासखंड गणेशपुर मोड़ पर लगी हाई स्मार्ट लाइट 6 वे लाइट 1200 किलो वाट दिन-रात बराबर जलती रहती है जिसका आना सिस्टम खराब है ग्रामीण करंट के डर से पास नहीं जाते हैं
रिपोर्टर रामानंद सागर

