अर्पित कुमार त्रिवेदी
हरगांव सीतापुर — प्राइवेट विद्यालय संघ की बैठक संगठन के अध्यक्ष राम नरेशशुक्ल की अध्यक्षता में विकास खंड ऐलिया क्षेत्र में स्थित पी.एस.सी. पी.पब्लिक स्कूल टिकरा में आयोजित की गई। बैठक का संचालन संगठन के उपाध्यक्ष अशोक अवस्थी ने किया।इस बैठक में हरगांव , ऐलिया तथा महोली ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के लगभग तीन दर्जन से अधिक विद्यालयों की सहभागिता रही।ऐलिया ब्लॉक संघ के अध्यक्ष हाकिम चंद्र वर्मा ने आपसी सहयोग और समन्वय पर विशेष बल दिया।ऐलिया ब्लॉक के उपाध्यक्ष मुख्तार अहमद ने छात्रों के ऑनलाइन पंजीकरण पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।ऐलिया संगठन के सचिव अवनीश दीक्षित, कोषाध्यक्ष विकास वर्मा प्रवक्ता अंकुर पांडेय कार्यकारिणी सदस्य खुर्शीद आलम ने उपयोगी सुझाव दिए।महोली ब्लॉक से शैलेश कुमार ने अपने विचार रखे।प्राइवेट विद्यालय संघ के कोषाध्यक्ष राकेश सिंह सोनू ने सदस्यता शुल्क जमा करने और उसके व्यय पर चर्चा की। हरगांव कार्यकारणी के सदस्य पंकज यादव आलोक पांडेय और आशीष यादव ने आने वाली समस्याओं पर अपनी बात रखी।नीरज मिश्र,नारेंद्र प्रसाद, दिलीप शुक्ला ,निर्मल कुमार ने बैठक में अपने विचार रखे।प्राइवेट विद्यालय संघ के अध्यक्ष रामनरेश शुक्ल ने यह बताते हए कि संगठन से जुड़े अधिकांश विद्यालय ग्रामीण अंचलो के हैं अतैव उन स्कूलों के ग्रामीण छात्र जो अपेक्षा कृत कम विकसित इलाकों के हैं उनके विकास के लिए शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं कुशलता हेतु एक दिवसीय कार्य शाला आयोजित कर उसमें क्षेत्र के अनुभवी व विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित करने की व्यवस्था की जाए,पर विस्तार से चर्चा की।इस पर विद्यालय संघ के उपाध्यक्ष अशोक अवस्थी ने विस्तार से अपने विचार रखे।बैठक में राजाराम वर्मा, धर्मेंद्र मिश्रा,हरिश्चंद्र,चेतराम राठौर,कुलदीप, शुभम बाजपेई,पुनीत वर्मा,अशोक सिंह, विमलेश मिश्र,मुनेन्द्र कुमार,शैलेश कुमार , अफताब आलम, अखिलेश कुमार यादव और अशोक कुमार सहित काफी संख्या में प्रबंधक,प्रधानाचार्य व शिक्षक शामिल हुए।

