*इकलाख खान रिपर्टर*
बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र के सरैया मझगांव शरीफ गांव में एक महिला ने अपने पति पर मारपीट और बहन बहन भाई की धमकी देने का आरोप लगाया हैं मुजफ्फरमऊ थाना देवा निवासी 24 वर्ष क्रांति ने बताया कि 14 अगस्त को उसके पति आशीष ने उसे घर से निकाल दिया मायके में कोई सहारा ना होने के कारण वह अपनी बहन और बहनोई दयाराम के घर फतेहपुर थाना क्षेत्र खनता गाव मैं रहने लगी रविवार की सुबह आशीष अपनी पत्नी को खोजते हुए दयाराम के घर पहुंचा वहां उसने गाली गलौज की और सरेआम थप्पड़ों से उसकी पिटाई कर दी साथ ही बहन में दयाराम को जान से मारने की धामकी भी दीऔर इसी घटना से घर के सभी लोग दशहत में आ आए पीड़ित क्रांति में थाना फतेहपुर में शिकायत दर्ज कराई है कोतवाल सुजीत कुमार सोनकर के अनुसार महिला की तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है

