जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता बाराबंकी। विद्युत उपकेंद्र सफदरगंज के अधिकारियो एव कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मंगलवार को चंदवारा निवासी एक पशुपालक की कीमत की भैंस की करंट की चपेट मे आने से मृत्यु हो गयी। बताते चले कि विद्युत उपकेंद्र सफदरगंज के अधिकारियो एव कर्मचारियों की लापरवाही इस कदर हावी है कि ग्रामीणों एव जनप्रतिनिधियो की शिकायत के बाद भी किसी कार्य का निस्तारण नही किया जा रहा हैं जिसका जीता जागता उदाहरण है कि जनपद मे आदर्श ग्राम पंचायत के रूप मे जाने जानी वाली ग्राम पंचायत चंदवारा मे आधा दर्जन से अधिक बिजली खम्भे वर्षो से अत्यधिक लोड के चलते झुके हुए है जिसकी शिकायत पिछले वर्ष ग्राम प्रधान रमेश्चंद्र जयसवाल ने दिनाक 5 अप्रैल को अवर अभियंता सफदरगंज को शिकायती पत्र देकर क्षतिग्रस्त विजली खम्भो को बदलवाने की मांग की थी लेकिन विभाग ने कोई ध्यान नही दिया जिसे शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार मे है। ( पशुपालक की कीमती भैंस आयी विद्युत चपेट मे हुई मौत)मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे आदर्श ग्राम पंचायत चंदवारा निवासी छंगालाल पुत्र उजागर अपने पशुओं को चराने के लिए जा रहे थे तभी विद्युत् पोल के सपोर्ट के लिए स्टे तार की चपेट मे आने से तड़प तड़प कर मर गयी। घटना के बाद से ग्रामीणों के बींच बिजली विभाग के प्रति काफी रोष व्याप्त है।

