रिपोर्टर अवनी महेश्वरी सहसवान सहसबान (बदायूं) बिना लाइसेंस के नगर से लेकर कुछ मोहल्लों में अवैध तरीके से संचालित है मटन एवं चिकन की दुकानें बता दे नगर में मानकों को ताक पर रखकर दुकानदार लोग बिना लाइसेंस के चिकन शॉप जमकर चला रहे हैं जैसे की शाम होते ही दुकानों पर टंग कर चिकन को इस तरह सजा लेते हैं जैसे कोई कपड़े की मार्केट सजी हो नगर में कई स्थानों पर जैसे नवादा, अकबराबाद, पठान टोला, मीरा साहब, मुहीउद्दीनपुर में कुछ दुकानें फूड सिक्योरिटी स्टैंडर्ड नियमों की धज्जियां उड़ा रही है l

