बंदरों का आतंक ग्रामीणों की मुश्किलें बड़ी बंदरों के झुंड ने मचाया उत्पाद बच्चों और महिलाओं में दहशत*
इकलाक खान रिपोर्टर* बाराबंकी फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रसूलपनहा में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है बंदरों का एक झुंड ने उत्पाद मचा दिया इस घटना पर घबराए ग्रामीणों ने दूसरे स्थान पर जाने लगे स्थानीय निवासी मयंक वर्मा अंकित वर्मा सुरेंद्र चौहान आनंद चौहान ने बताया कि बंदरों की समस्या कई दिनों से जारी है बंदर घरों की छत पर चढ़ जाते हैं खेती में बड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं खाने पीने के चीज उठाकर भाग जाते हैं बंदर बच्चों पर भी हमला करने की कोशिश करते हैं इस कारण महिलाएं और बुजुर्ग डर के माहौल में रह रहे हैं बच्चे खुले में नहीं खेल पा रहे हैं समान कामकाज भी नहीं कर पा रहे हैं बंदरों का झुंड देखकर एग्जिट हो गए ग्रामीणों ने डंडे और लाठियां से बंदरों को भगाया कई प्रयासों के बाद बंदरों को गांव से बाहर भगाया गया ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या लगातार बढ़ रही है उनका रोजमरा का जीवन प्रभावित हो गया है वह हमेशा चिंता में रहते हैं कि बंदरों का झुंड फिर से हमला न कर दे

