*MD न्यूज़ से सोनू पटेल कि खबर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने ट्रांसफार्मर से बालक झुलसा लखीमपुर खीरी के उचौलिया थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया जहां जमीन पर रखें ट्रांसफार्मर की चपेट में एक बालक आ गया और वह गंभीर रूप से झुलस गया बालक को इलाज के लिये ले जाने के लिये 108 एंबुलेंस को सूचना दी मगर एक घंटे बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची फिर मजबूरी में पिता अपने बेटे को इलाज के लिये आटो से सीएचसी पसगवां ले गया जहां पर उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है यह बिजली विभाग की कोई पहली लापरवाही नहीं है इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी और तमाम जगहों पर जमीन में खुले ट्रांसफार्मर रखें है इनमें सुरक्षा के कोई उपकरण नहीं लगे हुए हैंबिजली विभाग की लापरवाही मोहिउद्दीनपुर गांव में बिजली ट्रांसफार्मर से झुलसा एक बच्चा, हालत गंभीर, बिजली विभाग द्वारा अगर ट्रांसफार्मर की पहले से की जाती बेरिगेटिंग तो न होता हादसा, विभाग की लापरवाही से घटी घटना। अब देखना होगा लापरवाही है के बाद जाली की बेरिगेटिंग लगाई जायेगी या नहीं फिलहाल लाइनमैन ने अपने उच्चधिकारी को घटना की जानकारी दी है

