संवाददाता अर्पित कुमार त्रिवेदी
हरगांव के पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर पीएसएसएस अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन हरगांव सीतापुर— सीतापुर जनपद के हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम पंचायत में फैले भ्रष्टाचार को समाचारपत्रों में प्रकाशित करने पर संबंधित ग्राम प्रधान ने संबंधित पत्रकारो को धमकी देते हुए झूठे मामले में फसाने की नियत से थाने में प्रार्थनापत्र दिया है।जिसके एवज में पीएसएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्रकारों का साथ देते हुए पुलिस अधीक्षक को संगठन के पैड पर संबंधित ग्राम प्रधान के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के विकास खण्ड हरगांव की ग्राम पंचायत पिपराघूरी के ग्राम प्रधान विमला सिंह व उनके पति के व्दारा गांव में विकास के नाम किए सरकारी धन के गबन रूपी भ्रष्टाचार को हरगांव क्षेत्र के प्रमुख समाचार पत्रों दैनिक निर्वाण टाइम्स व रतन राज्य में तीन सितंबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।जिसके एवज में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने हरगांव थाने में झूठी रिपोर्ट लिखाने की नियत से प्रार्थनापत्र दिया।इसकी सूचना पत्रकारों को मिलने पर पीडित पत्रकारों की सूचना पर पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति रजिस्टर्ड के संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष बिनोद कुमार वर्मा ने अपने संगठन के लेटरपैड पर पुलिस अधीक्षक सीतापुर को संबंधित ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि पति व उनके समर्थकों के विरूद्ध ज्ञापन देकर पीडित पत्रकारों को न्याय दिलाने की मांग की है।

