*आदर्श श्रीवास्तवएम डी न्यूज*
वाराणसी जैतपुरा || पुलिस हिरासत से फरार आरोपी ने पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल। पुलिस हिरासत से फरार आरोपी इरशाद ने शनिवार को पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में जैतपुर थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा और उनकी टीम ने आरोपी का पीछा करते हुए उसे गोली मार दी। घायल अवस्था में बदमाश इरशाद को तत्काल अस्पताल भेजा गया है।गौरतलब है कि इरशाद बीते रविवार को जैतपुर थाने की हवालात का ताला तोड़कर फरार हो गया था। उस पर चोरी समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया था।घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी क्राइम सरवणन टी और एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की आपराधिक गतिविधियों की पूरी जांच की जा रही है।

