विधि विधान से पूजन वंदन करके कनोड़िया ग्रुप की सीमेंट के साथ शुरुआत

रिपोर्ट – शाबान सिद्दीकी

फरधान खीरी।कनोड़िया सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने आज जनपद लखीमपुर खीरी में जसपाल ट्रेडिंग कंपनी को डीलर बनाया और उनके साथ व्यापार करके आगे बढ़ने का संकल्प लिया। लखीमपुर खीरी के सेल्स प्रमोटर विराज एसोसिएट ए यूनिट ऑफ आराध्या इंटरप्राइजेज के मालिक हरिशंकर वर्मा के सौजन्य से आज जसपाल ट्रेडिंग कंपनी पर सीमेंट का ट्रक पहुंचा।डीलर–जसपाल सिंह के द्वारा विधि विधान से पूजन वंदन व नारियल तोड़कर शुरुआत की गई। इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी द्वारा सीमेंट के बारे में बताया गया। व इसकी मुख्य विशेषताएं जंगरोधक, पानी की कम खपत, अधिक कंप्रेसिव स्ट्रैंथ, एयरटाइट पैकेजिंग आदि है। इन्हीं गुणों के चलते कंक्रीट गोल्ड बाजार में एक प्रीमियम सीमेंट के रूप में स्थापित हो जाएगी। साथ ही कंपनी अपने प्रचार प्रसार कार्यक्रम में दीवाल एवं दुकान की पेंटिंग, होर्डिंग ,डीलर बोर्ड राजमिस्त्री ,ठेकेदार एवं इंजीनियर सम्मेलन विक्रेता एवं फुटकर विक्रेता सम्मेलन पेपर , रेडियो , टीवी एडवरटाइजमेंट एवं सभी प्रकार के सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का उपयोग कर रही है। इस अवसर पर सेल्स प्रमोटर–हरिशंकर वर्मा, डीलर–जसपाल सिंह,अनुराग पटेल, टेक्निकल मैनेजर आलोक चौबे सीनियर सेल्स अधिकारी विजय जोशी, व कई ठेकेदार, मिस्त्रीबंधु सम्मानित नागरिकगण आदि मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *