*थाना नईमण्डी पुलिस ने वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 03 वाहन चोर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।* एम, डी, न्यूज़ । मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट। मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के एंव थाना प्रभारी नई मण्डी के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस को दिनांक 05.09.2025 को हर्षित त्यागी पुत्र गजेन्द्र त्यागी निवासी ग्राम सोहजनी तगान थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर ने थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर बताया कि अज्ञात चोरो ने मेरी मोटर साईकिल बुलेट न0 यू0पी0 12 बी0एस0 4026 को ईवान हास्पिटल की पार्किगं से चोरी कर लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा दिए गये निर्देशो के क्रम में आज दिनांक 6.09.2025 की रात्रि को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा बिलासपुर चौराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनो की चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी। कि बिलासपुर चौराहे से भोपा फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले हाईवे एनएच-58 की पटरी पर एक बन्द पड़े खण्डर मकान में कुछ व्यक्ति चोरी की मोटर साईकिलों के साथ मौजूद है। सूचना पर विश्वास करते हुए। थाना नई मण्डी पुलिस मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची तथा खण्डर पड़े मकान की घेराबन्दी करके, 03 शातिर वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपने नाम अरुण पुत्र राम सिंह निवासी बडला थाना मुण्डाली जनपद मेरठ, अभिषेक तोमर पुत्र अशोक कुमार तोमर निवासी ग्राम पचगाँव थाना भावनपुर जनपद मेरठ व रितिक तोमर पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम पचगाँव थाना भावनपुर जनपद मेरठ बताया। अभियुक्तों के कब्जे से 02 नाजायज चाकू। 01 बुलेट मोटर साइकिल व 01 स्पलैण्डर मोटर साईकिल बरामद की गयी है। अभियुक्तों के खिलाफ कई थानो मे मुकदमे दर्ज है। थाना नई मंडी पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


