
आदर्श श्रीवास्तव एम डी न्यूज
वाराणसी जिले की रोहनिया थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस टीम ने एसओजी के साथ मिलकर एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लगभग 100 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है।
रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने रोहनिया थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर संजय कुमार दुबे (उम्र 30 वर्ष) को पकड़ा। वह बिहार के रोहतास जिले का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त था और इसे बिहार से वाराणसी लाकर बेचने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
इस पूरी कार्रवाई को सफल बनाने में थाना प्रभारी राजू सिंह, एसओजी प्रभारी गौरव कुमार सिंह, चौकी प्रभारी धर्मेंद्र राजपूत और उनकी टीम का अहम योगदान रहा।
