
रिपोर्ट आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार
मितौली खीरी, 6 सितंबर 2025: लखीमपुर खीरी जिले के मितौली कस्बे में स्थित विद्या भारती विद्यालय बराती लाल गोमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर में अखिल भारतीय संस्कृति शिक्षा संस्थान के द्वारा आज दिनांक 6 सितंबर 2025 दिन शनिवार को आचार्य निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय “महाकुंभ 2025 का आयोजन आपकी दृष्टि में कैसा रहा”, रखा गया था। जिसमें समस्त आचार्य बंधु तथा बहनों ने इसके आयोजन के धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रबंधक राम अवतार गुप्त ने इसके आयोजन पर उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की रचनात्मकता एवं अभिव्यक्ति को नई दिशा देते हैं। कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक राम अवतार गुप्त, प्रधानाचार्य सुधाकर मिश्र तथा समस्त आचार्य बंधु एवं भगिनी उपस्थित रहे।
