जनकल्याण किसान एसोसिएशन के दर्जनों पदाधिकारियों की पुनः नियुक्ति।

नारेंद्र यादव बने जिला प्रभारी।

बाराबंकी। जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने रविवार को संगठन कार्यालय राम औतार यादव स्मृति वाटिका उमरी में एक अति आवश्यक बैठक आयोजित कर करीब दो दर्जन पदाधिकारियों को पुनः उनके पुराने पदों पर नए सिरे से नियुक्त करते हुए सर्वसम्मति से नारेंद्र यादव को जिला प्रभारी की जिम्मेदारी दी है।
आपको बताते चले कि इधर करीब चार माह से संगठन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव की अस्वस्थता के चलते लगभग 90 प्रतिशत पदाधिकारी निष्क्रियता की नींद में चले गए थे।जिससे असंतुष्ट होकर चेयरमैन श्री यादव ने करीब एक माह पहले एसोसिएशन की सारी कमेटी भंग कर दी थी।रविवार को एक अति आवश्यक बैठक आयोजित कर सख्ती बरतते हुए चेयरमैन ने पुनः विजय प्रताप सिंह को प्रदेश प्रभारी,अंकित यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष, बलवंत सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष,अंजनी कुमार को प्रदेश मीडिया प्रभारी, अवधेश कुमार यादव को प्रदेश प्रमुख सचिव,नीलम वर्मा को मातृशक्ति प्रदेश संयोजक,अर्पित तिवारी को युवा प्रदेश प्रभारी,विनय यादव उर्फ जामवंत को मंडल अध्यक्ष अयोध्या,भानु प्रताप सिंह को मंडल प्रभारी अयोध्या,जमुना सिंह को मंडल सचिव अयोध्या,सतीश यादव जिला संरक्षक बाराबंकी,संजय यादव को जिलाध्यक्ष बाराबंकी,उत्तम सिंह जिला मीडिया प्रभारी बाराबंकी,शबनम बानो मातृशक्ति जिला प्रभारी बाराबंकी,चांदनी बानो मातृशक्ति जिला महासचिव बाराबंकी,अजीत कुमार तहसील उपाध्यक्ष नवाबगंज,राम जी दीक्षित तहसील सचिव नवाबगंज,जगजीवन तहसील उप सचिव फतेहपुर,राम मनोरथ ब्लॉक अध्यक्ष देवा,कुमार अमन युवा ब्लॉक अध्यक्ष देवा,प्रेम चंद्र ब्लॉक उप सचिव देवा,अभिषेक कुमार वर्मा ब्लाक अध्यक्ष राम नगर,अंजू रावत मातृशक्ति ब्लॉक महासचिव देवा आदि पदों पर पुनः नियुक्ति कर दी गई है।वहीं जिला उपाध्यक्ष रहे नारेंद्र यादव को जिला प्रभारी बाराबंकी की जिम्मेदारी दी गई है।इस अवसर पर राम बचन वर्मा,रेखा देवी,गोल्डी यादव को भी सदस्यता दिलाते हुए उन्हें उनके क्षेत्रों की जिम्मेदारियां सौंपी गईं।इसी क्रम में जनपद खीरी लखीमपुर की समस्त कमेटी को बहाल कर दिया गया है।अंत में चेयरमैन ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुए संगठन की ईमानदारी बरकरार रखने हेतु अपील भी की और कहा कि सभी लोग पदों के अनुसार अपने अपने कर्तव्यों का बड़ी ही तन्मयता एवं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें।अपने स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए सम एवं विषम परिस्थितियों में मै आपके साथ खड़ा रहूंगा।

रिपोर्ट मंडल ब्यूरो चीफ तेज बहादुर शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *