
मडी न्यूज़/लखीमपुर खीरी के ग्राम पंचायत गौरा में पंचायत सचिवालय की स्थिति चिंता जनक है पंचायत सचिवालय की जांच में सामने आया है की टाइल्स टूटी हुई है और पानी की टंकी क्षतिग्रस्त है शौचालय में साफ सफाई का अभाव है पंचायत सचिवालय का मुख्य गेट टूटा हुआ है और बिजली के बल्ब तक नहीं लगे हैं उसके अंदर सिर्फ पांच पंखे लगे हुए हैं ग्राम प्रधान लैकुन निशा और उनके पति नाजिम खान पर निर्माण कार्यों की अपेक्षा का आरोप है सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए भेजे गए करोड़ों रुपए के बावजूद भवन की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है टंकी भी खराब पड़ी है ग्रामीणों के अनुसार गांव की अन्य बुनियादी सुविधा भी खराब सड़कों पर दलदल है जिससे अवागमन में परेशानी होती है बिजली के खंभे लगे हैं लेकिन उन पर कोई बल्ब या लाइट नहीं है स्वच्छता अभियान के तहत मिले अनुदान का भी सही उपयोग नहीं हो रहा है
लखीमपुर खीरी से अनुज गुप्ता की खास रिपोर्ट
