नया बांस नहर में गिरने से एक 22 वर्षीय युवक की हुई मौतउत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के के थाना खैर क्षेत्र के नए बांस नहर में गिरकर डूबने से एक 22 वर्षीय किशोर की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोर का नाम बिट्टू पुत्र धर्मपाल उर्फ टेनी निवासी ग्राम मऊ बताया जा रहा है युवक घर से अलीगढ़ जाने की कहकर निकाला था खैर निकलते ही नया वास नहर के पास युवक किसी काम से रुका था इसी दौरान उसका पैर फिसल जाने के कारण वह नया वास नहर में गिर गया युवक को नहर में गिरता हुआ देख वहां पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई युवक के बैग में मिले पहचान पत्र के आधार पर युवक की स्नाख्त बिट्टू पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम मऊ के रूप में हुई काफी ढूंढने के बाद भी अभी तक युवक का कोई पता नहीं चला है युवक की तलाश करने के लिए अलीगढ़ पीएसी के गोताखोर भी लगे हुए हैं आसपास के गांव के लोगों ने भी काफी खोजबीन की है लेकिन युवक का अभी तक कोई पता नहीं चला है
रिपोर्टर राजकुमार अलीगढ़ उत्तर प्रदेश







