एम, डी न्यूज़ । मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
मुजफ्फरनगर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के एंव थाना प्रभारी मीरापुर बबलू सिंह वर्मा के कुशल नेतृत्व मे आज अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व खरीदने बचने वाले अभियुक्त को उच्चाधिकारी के निर्देशन में “आपरेशन सवेरा” अभियान के अंतर्गत, आज दिनांक 09.09.2025 को थाना मीरापुर पुलिस क्षेत्र मे चैकिंग कर रही थी इसी दौरान एक कार आती हुई। दिखाई दी जिसे पुलिस टीम ने चैकिंग के लिए रूकने का इशारा किया।

कार चालक द्वारा पुलिस टीम को देखकर कार को वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया पुलिस टीम ने कार में सवार एक अभियुक्त को मौके से पकड लिया। तथा उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा। पुलिस टीम द्वारा कार की तलाशी ली गयी। तो कार से 68 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा तस्करी की घटना में प्रयुक्त कार को सीज किया गया है। तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए भी सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम रमेश पुत्र रूपचन्द निवासी कुटेनी रोड, दलवीर नगर, थाना किला, जिला पानीपत, हरियाणा, बताया। व
वांछित/फरार अभियुक्त का नाम
संजय पुत्र गुलाब निवासी विद्यानंद कालोनी वार्ड 12, जनपद पानीपत, हरियाणा। अभियुक्त के पास से
68 किलोग्राम गांजा ,अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रूपये)
01 सैन्ट्रो कार यूके 08 एए 9407 तस्करी की घटना में प्रयुक्त कार बरगद की गयी। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
