लखीमपुर खीरी, 09 सितंबर। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में हुए घटनाक्रम के बाद भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट बढ़ा दिया गया है। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हो गई हैं। मंगलवार की देर शाम डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा खुद बॉर्डर पर पहुंचे। उन्होंने गौरीफंटा क्षेत्र में एसएसबी और स्थानीय पुलिस संग पैदल गश्त कर मौके पर हालात का जायजा लिया।
बॉर्डर पर तैनात एसएसबी अधिकारियों ने डीएम-एसपी को जानकारी दी कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनज़र सीमा को ऐहतियातन सील कर दिया गया है। सीमावर्ती इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है और चप्पे-चप्पे पर गहन पेट्रोलिंग हो रही है। सुरक्षा बल लगातार चौकसी में जुटे हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।


डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिए कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने बॉर्डर पर तैनात सभी बटालियनों के कमांडेंट से बातचीत कर हालात की विस्तार से जानकारी ली और सभी से निरंतर अलर्ट मोड पर रहने को कहा।
एसपी संकल्प शर्मा ने भी एसएसबी और स्थानीय पुलिस को सतर्कता बढ़ाने और मुस्तैदी के साथ सीमा की सुरक्षा में तैनात रहने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि सीमा की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नेपाल सीमा से लगे इलाकों के ग्रामीणों को भी प्रशासन ने सतर्क रहने की अपील की है। डीएम ने कहा कि किसी भी तरह की संदिग्ध हलचल दिखने पर तुरंत स्थानीय पुलिस या प्रशासन को सूचित करें।
नेपाल में हालिया घटनाक्रम को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा का यह पहरा आम दिनों से कहीं ज्यादा कड़ा कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक जिले के बॉर्डर इलाकों में चौकसी लगातार जारी रहेगी।

संजय सिंह विधानसभा मीडिया प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed