एम, डी न्यूज़ । मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।

मुजफ्फरनगर।अवगत कराना है आज दिनांक 16.09.2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई। कि थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के अन्तर्गत शामली बस स्टैण्ड के पास एक महिला अपनी माता व एक वर्षीय बच्चे के साथ किराये के मकान में रह रही थी। आसपास के लोगों द्वारा बताया गया। कि महिला पर रात्रि में उसके भाईयों द्वारा जान से मारने की नीयत से हमला किया गया। जिसमे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी तथा बच्चे की दुखद मृत्यु हो गयी। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे उपचार के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है। तथा बच्चे के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। फील्ड यूनिट व फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी है। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर शसंजय कुमार वर्मा द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ मिश्रा व पुलिस बल के साथ घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिनस्थ अधिकारियों के सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच करते हुए घटना के शीघ्र अनावरण करने के आवश्यक निर्देश दिये गये।

Daily writing prompt
Write about your most epic baking or cooking fail.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *