हरेन्द्र प्रताप सिंह
एम डी न्यूज़ बिजुआ
लखीमपुर खीरी के विकास खंड बिजुआ क्षेत्र में तेंदुए का आतंक जारी है। भीरा वनरेंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोविंदापुर के मजरा नौरंगाबाद में एक नया मामला सामने आया है।
सोमवार शाम को गांव के हेमराज उर्फ छोटे अपनी बकरी को गन्ने के खेत के पास चरा रहे थे। इसी दौरान एक तेंदुआ अचानक खेत से निकला। उसने घास चर रही बकरी पर हमला कर दिया। हेमराज ने यह देखते ही शोर मचा दिया।

शोर सुनकर लाठी-डंडों से लैस ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की आहट पाकर तेंदुआ बकरी को छोड़कर भाग गया। ग्रामीणों ने आसपास के क्षेत्र में तेंदुए की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला।
क्षेत्र में पिछले कुछ समय से कई गांवों में तेंदुए को देखा गया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है।
