जिला क्राइम प्रभारी विशाल गुप्ता

बाराबंकी। कस्बा जहाँगीराबाद स्थित रमता राम चतुर्भुजी मंदिर से शुक्रवार को ललिता देवी मंदिर
नैमिषारण्य धाम दर्शन के लिए निकले 25 सदसीय पीडीए साईकिल श्रद्धालुओं के जत्थे को पूर्व विधायक रामगोपाल रावत एव पूर्व जिला पंचायत सदस्य किशन रावत ने शुभ यात्रा की बधाई देते हुए रवाना किया।

जत्थे के रवाना होने से पूर्व सपा पूर्व विधायक रामगोपाल रावत ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि आने वाला समय समाजवादियों का है पीडीए से जुड़कर हर धर्म हर जाति के लोग एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी का सफाया करेंगे और 2027 में पुनः पीडीए जननायक अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनायेंगे और समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। यात्रा में शामिल युवाओ का उत्साहवर्धन एव मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए पूर्व विधायक ने कहा की माता जी आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें और जिस आशा के साथ आप सभी यात्रा कर रहे हैं वह माँ ललिता के आशीर्वाद से जरूर पूरी होगी ।
पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य इंजीनियर कृष्ण कुमार रावत ने यात्रा में सामिल सभी भक्तों को माला पहनाकर स्वागत करते हुए उनकी मंगलमई यात्रा की कामना की और आने वाले 2027 में सभी से एकजुट होकर पीडीए का सहयोग कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य वासूदेव वर्मा ,पूर्व प्रधान उमाकांत यादव,सपा नेता अभिषेक वर्मा ,अवधराम यादव ,भोला यादव,दीपक यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *