रिपोर्ट रमाकांत
कार्यक्रम का शुभारंभ मां के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोवर्धन के चेयरमैन श्री मनीष नंबरदार जी । भजन संध्या टोली में पूरे भारतवर्ष से उपस्थित बहनों ने देश भक्ति गीतों के द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी एवं सभी का मन मोह लिया अंत में भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में आस पास के क्षेत्र से लगभग 150 बंधु भगिनी उपस्थित रहे । इस अवसर पर समिति से संभाग उपाध्यक्ष श्री मदन मोहन अग्रवाल जी , श्री भजन दास महाराज जी गुर्जर आश्रम गोवर्धन, श्री नत्थी लाल जी संच समिति अध्यक्ष, श्री क्षेत्रपाल जी सच समिति उपाध्यक्ष , श्री मनोज कुमार अग्रवाल जी, श्री रमाकांत जी खंड बौद्धिक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, श्री वेदराज जी, श्री आशीष शर्मा जी, अनूप जी अंचल अभियान प्रमुख, अंचल गतिविधि प्रमुख गोपाल जी , तेजपाल जी , मनोज जी, राम जी, महेंद्र जी , प्रिय जी ।


