बाराबंकी जनपद के थाना मसौली क्षेत्रान्तर्गत गदवापुर के पास नहर में करुणावती शर्मा उर्फ गुड़िया पुत्री सुरेश चन्द्र शर्मा उम्र-45 वर्ष निवासिनी गदवापुर थाना मसौली जनपद बाराबंकी का शव प्राप्त हुआ था, मृतका के सिर पर चोट का निशान था। पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। आरंभिक जांच में ज्ञात हुआ कि मृतका दिनांक- 19.09.2025 को दवा लेने के लिए बाराबंकी गई थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु स्वाट/सर्विलांस एवं थाना मसौली की पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मृतका के परिजन की तहरीर पर थाना मसौली में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की गई। पुलिस टीम को मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा के आधार पर घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त के त्रिलोकपुर, नहर पुलिया के पास होने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु घेराबन्दी की गई, पुलिस टीम को देखकर अभियुक्त द्वारा मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास किया गया, किन्तु मोटरसाइकिल के गिर जाने पर स्वयं को भागने में असफल होता देख गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। *पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त राजू पुत्र मोल्हे राम निवासी अछैछा थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया।* गिरफ्तार/घायल अभियुक्त राजू कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर, 01 अदद खोखा, 02 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर व एक अदद पैशन-प्रो मोटरसाइकिल बरामद किया गया। घटना के एक अन्य नामजद अभियुक्त विपेंद्र कुमार रावत पुत्र मनीराम रावत निवासी भटपुरवा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी की परिजनों के सहयोग से गिरफ्तारी की गई है।

आरम्भिक जांच से ज्ञात हुआ अभियुक्तगण मृतका के गांव में ही रहते थे तथा पूर्व से परिचित थे। दिनांक 19.09.2025 की शाम को अभियुक्त राजू, उसे बिंदौरा चौराहे के पास से अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर घर पहुंचाने हेतु लेकर चला था। अभियुक्तगण से विस्तृत पूछताछ एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। *अभियुक्त राजू वर्मा के विरुद्ध थाना जहांगीराबाद पर पूर्व से जघन्य अपराध के दो अभियोग पंजीकृत हैं, जिसमें वह जेल गया था।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed