*आदर्श श्रीवास्तव एम डी न्यूज**वाराणसी।
दिनांक 21 सितम्बर 2025 (रविवार) दोपहर 12 बजे मिशन शक्ति फेज़-5 के विशेष अभियान का आगाज़ हुआ। इस मौके पर सम्पूर्णानन्द से डीसीपी काशी जोन कार्यालय तक बाइक रैली निकाली गई, जिसमें 100 बाइक पर सवार 200 महिला सिपाही और पीआरवी 112 की गाड़ियाँ शामिल रहीं।**पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा कि मिशन शक्ति केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने का एक सतत प्रयास है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एंटी रोमियो स्क्वॉड, महिला हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन 1090 को और मजबूत बनाया जाएगा।*कार्यक्रम स्थल पर लगे बैनर का नारा “नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन” रैली के माध्यम से जीवंत होता दिखा।

