
लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश।बांग्लादेश में दीपू दास की हत्या का विरोधः मितौली में हिंदू संगठनों ने पुतला फूंका, प्रदर्शन किया।
रिपोर्टर योगेश कुमार गौतम मितौली खीरी।
मितौली में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश का पुतला फूंका। यह प्रदर्शन बांग्लादेश में दीपू दास की हत्या के विरोध में किया गया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर,मैगलगंज मार्ग पर ब्लॉक के पास विरोध जताया।कार्यकर्ताओं ने मितौली कस्बे में प्राथमिक विद्यालय के पास से एकत्रित होकर विरोध मार्च निकाला। वे बांग्लादेश का पुतला लेकर नारेबाज़ी करते हुए लखीमपुर,मैगलगंज मार्ग पर ब्लॉक के पास पहुंचे।

प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, बांग्लादेश मुर्दाबाद और दीपू दास अमर रहें जैसे नारे लगाए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ़ अपना विरोध दर्ज़ कराया।इस विरोध प्रदर्शन में भारतीय हिंदू परिषद के शिवांश शुक्ला, मनीष सिंह, रोहित मिश्रा, अभिलाष,विपिन भट्ट,पवनेश जी महाराज, सोमू,शूर्यांश गुप्ता, आयुष शुक्ला, सचिन शुक्ला, लखन मिश्रा, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
