छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले अंतर्गत थाना लखनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बूचड़खाना ले जाए जा रहे 21 नग मवेशियों को सुरक्षित बचाने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई पशु तस्करी और पशुओं के प्रति क्रूरता पर रोक लगाने की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कोरजा निवासी एवं सरपंच श्री सुखसाए पोर्ते द्वारा थाना लखनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि एक पिकअप वाहन क्रमांक JH 01 FE 1923 में आवश्यकता से अधिक संख्या में मवेशियों को जबरन और अमानवीय तरीके से लोड कर ले जाया जा रहा था। इस संदिग्ध गतिविधि को देख ग्रामीणों को संदेह हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों ने पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया।
ग्रामीणों द्वारा रोके जाने पर वाहन चालक घबरा गया और मौके से फरार हो गया। इसके पश्चात तत्काल इसकी सूचना थाना लखनपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वाहन को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें कुल 21 नग मवेशी पाए गए, जिन्हें अत्यधिक भीड़-भाड़ और क्रूर तरीके से ठूंस-ठूंस कर भरा गया था।
पुलिस द्वारा इस मामले में अपराध क्रमांक 231/24 पंजीबद्ध किया गया। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ राज्य कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 एवं 10 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(घ) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। जप्त किए गए सभी मवेशियों को सुरक्षित देखरेख हेतु कान्हा गौशाला, जमदई भेज दिया गया, जहां उनका उपचार एवं संरक्षण किया जा रहा है।
जप्त पिकअप वाहन के संबंध में जब परिवहन कार्यालय से जानकारी प्राप्त की गई तो वाहन मालिक का नाम मो. फिरोज पिता समीम अंसारी, निवासी ग्राम सीमालिया पूटकल टोली, जिला रांची (झारखंड) पाया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर मो. फिरोज ने स्वयं पिकअप वाहन चलाना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपी मो. फिरोज को नोटिस जारी कर दिनांक 27/12/2025 को थाना लखनपुर में उपस्थित होने के लिए बुलाया। थाना पहुंचने पर विधिवत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
लखनपुर पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से न केवल 21 मवेशियों की जान बचाई जा सकी, बल्कि पशु तस्करों के खिलाफ सख्त संदेश भी गया है। क्षेत्र में पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है और ग्रामीणों ने भी सहयोग कर सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया है।
— देवेंद्र मरकाम
MD न्यूज़ ब्यूरो चीफ, सरगुजा (छत्तीसगढ़)
मो. 7879009598

