कन्नौज से वाइस ब्यूरो चीफ अखिलेश राजपूत की रिपोर्ट।
कन्नौज/आज जनपद कन्नौज के तालग्राम ब्लाक में ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। यह आयोजन ग्राम पंचायत गदौरा के सचिवालय सभागार में संपादित किया गया। जिसमें ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ के पदाधिकारी सहित लगभग दो दर्जन पत्रकार साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष अजय राजपूत के द्वारा पत्रकारिता के आवश्यक गुण बताए गए। तथा निष्पक्ष पत्रकारिता करने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।कन्नौज जिला अध्यक्ष दर्शन राजपूत जी के द्वारा सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मान पत्र वितरित किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान श्री अहिवरन सिंह शर्मा जी उपस्थित रहे। बताते चलें। जहां आज लोकतंत्र का चौथा स्तंभ अपने आप को कमजोर साबित करने लगा है। आखिर यह सब क्यों है ।इस पर पत्रकार साथियों ने मंथन किया तथा आगामी चुनाव को लेकर और क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर गोपनीय भूमिका तैयार की।इस मौके पर ग्राम प्रधान आई अहिवरन सिंह अजय राजपूत वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष , पत्रकार एकता संघ दर्शन राजपूत जिला अध्यक्ष कन्नौज, सोनम पटेल जिला सचिव ,रिंकू राजपूत जिला संगठन मंत्री जिला सचिव अखिलेश राजपूत ,विकास पटेल तहसील अध्यक्ष छिबरामऊ आशीष सदस्य धर्मेंद्र यादव जिला सचिव शुक्ला श्याम सिंह जिला सचिव राहुल सिंह जिला उपाध्यक्ष सहित दर्जनों पत्रकार साथी उपस्थित रहे।








