एम डी न्यूज़
बरेली में सेटेलाइट बस अड्डा को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप माडल पर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के रूप में विकसित करने का रास्ता साफ हो गया है। इसका/B नया ब्लू-प्रिंट तैयार किया जा रहा है, जिससे परियोजना व्यावहारिक, सुरक्षित और समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ सके। सेटेलाइट बस अड्डे से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़, उत्तराखंड सहित कई राज्यों की बसों का आवागमन होता है। पीपीपी माडल पर इसे आधुनिक सुविधाओं से युक्त विकसित करने की मंजूरी पहले ही मिल चुकी थी। अब तकनीकी दृष्टि से बेहतर विकल्प अपनाकर इसे मूर्त रूप दिया जा रहा है, जिससे यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव मिलेगा। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बताया कि नई कार्ययोजना के तहत मौजूदा बस अड्डे के पीछे स्थित रोडवेज वर्कशाप की भूमि पर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा। इस व्यवस्था से अनापत्ति प्रमाणपत्र से जुड़ी औपचारिकताओं की जरूरत नहीं पड़ेगी और निर्माण कार्य आगामी मार्च से शुरू हो सकेगा।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली।

