क्रषक समाज इंटर कॉलेज गोल खीरी
सोनू पटेल कि रिपोर्ट
प्रतिभा खोज प्रतियोगिता सकुशल संपन्न हुई, प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह,
स्कूली बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया!
एन जी ओ कल्याण भव: संस्थान द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित कराई गई!
21 सितंबर को कृषक समाज इंटर कॉलेज में संपन्न हुई प्रतियोगिता, जनपद के विभिन्न स्कूलों के 700 से भी बच्चों ने लिया भाग।
सामान्य ज्ञान, चित्रकला और मेहंदी विधाओं में आयोजित हुई प्रतियोगिता ।
प्रतियोगिता प्रभारी अंकित वर्मा और व्यवस्थापक अंशु कु0 वर्मा के देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न ।
एग्जाम स्टाफ सूरज कुमार, पंकज वर्मा, अजय पाल, आलम, आरिश खान, सत्यम गुप्ता, अमन गौरव शुभनीष, प्रवीण कुमार , शिवम् , निखिल , अनुज कुमार,शिव राज, कांति, नेहा, मानसी आदि के सहयोग से प्रतियोगिता सम्पन्न हुई!
विभिन्न जनपदों के विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती विद्या निकेतन, पब्लिक इंटर कॉलेज, सेंट जॉन’कांवेंट स्कूल, रवींद्रनाथ टैगोर स्कूल, ब्राइटलैंड अकैडमी, ब्राइट स्टार अकैडमी, गायत्री शिशु मंदिर, स्वामी विवेकानंद बाल उद्यान, अरविंद विद्यापीठ स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर भट्ठा, सीनियर ग्रुप में सी जी एन पीजी कॉलेज, गुरु हरकिशन डिग्री कॉलेज, सत्यवती पटेल महाविद्यालय, मास्टर एजुकेशनल डिग्री कॉलेज, वाई डी कॉलेज लखीमपुर सहित कई कॉलेज के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग़ किया!
