बहु आयामी समाचार एमडी न्यूज़ वॉइस ब्यूरो चीफ लखनऊ मंडल मोहम्मद आमिर 27 दिसंबर
लखीमपुर खीरी, 27 दिसंबर। शहरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग जल्द पूरी होती नजर आ रही है। शहर से मुक्तिधाम को जाने वाली जर्जर सड़क के निर्माण की दिशा में प्रशासन ने कदम बढ़ा दिए हैं। शनिवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अफसरों की टीम के साथ स्वयं सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने सड़क की वर्तमान स्थिति, अतिक्रमण और तकनीकी जरूरतों का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण से जुड़ी सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करते हुए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि यह मार्ग व्यापक जनहित से जुड़ा है, जो महेवागंज-मेलामैदान-इमली चौराहा वाले सड़क मार्ग के भारी ट्रैफिक लोड को कम करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा और इसका निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।
डीएम ने एसडीएम सदर के नेतृत्व में संबंधित निर्माण इकाइयों को जर्जर हिस्सों की नाप कराकर शीघ्र एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराकर निर्माण कार्य शुरू कराया जा सके।
उल्लेखनीय है कि यह सड़क निघासन और पलिया मार्ग को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है। इसी मार्ग पर मुक्तिधाम स्थित होने के कारण नागरिकों को लंबे समय से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह, ईओ संजय कुमार, पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत के अभियंता व राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
निर्माणाधीन सड़क का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
पोल शिफ्टिंग में देरी पर सख्ती, इंटरलॉकिंग समय से कराने के निर्देश
इसके बाद डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने मिदनियां तिराहे से एसएसबी के आगे तक निर्माणाधीन सड़क के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर कार्य की प्रगति की समीक्षा की और विद्युत पोल शिफ्टिंग में हो रही धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। डीएम ने अधिशासी अभियंता विद्युत शैलेंद्र कुमार को निर्देश दिए कि वे स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए पोल शिफ्टिंग कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं। साथ ही, जिला पंचायत के मौजूद अधिकारियों को इंटरलॉकिंग कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा कराने के निर्देश दिए।





