ब्रेकिंग न्यूज़ आगरा

एमडी न्यूज़ रिपोर्टर बृजेश कुमार पिनाहट

अजय राज की बड़ी बहन काजल उम्र 12 वर्ष ने बताया कि गांव में 5 किलोमीटर तक सड़क नहीं है।गांव के बीहड के रास्ते में जंगली जानवरों का खतरा रहता है।बारिश के दिनों में कच्चा मार्ग दलदल युक्त हो जाता है।ग्रामीण बीमार होने पर डॉक्टर के पास तक नहीं पहुंच पाते है। गर्भवती महिलाएं भी समय से हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाती हैं। बीमार होने पर ट्रैक्टर एकमात्र शहर तक पहुंचने का साधन होता है।वह भी वारिश के दिनों में दलदल के चलते फंस जाता है। ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। उसकी मां भी बीमार हो गई थी।लेकिन गांव में 5 किलोमीटर तक का रास्ता पैदल तय करने के बाद डॉक्टर के पास पहुंचे। तब तक इलाज के अभाव में मां की जान चली गई।अब मैं यह चाहती हूं किसी भी गर्भवती या बीमार महिला या पुरुष की जान ना जाए।इसके लिए सरकार हमारे गांव में भी अन्य गांव की तरह सड़क बनाने का रास्ता साफ करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *