स्थानीय मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती निवासी पंडित राजेंद्र कुमार पुत्र स्वर्ग रामलाल पिछले 25 वर्षों से सात समंदर पार कनाडा में नौकरी करते हैं राजेंद्र कुमार ने कनाडा में रहते हुए अपने परिजनों के माध्यम से वाल्मीकि बस्ती के निकट अंबेडकर रोड सार्वजनिक स्थान पर रविवार की सुबह को एक विशाल भंडारे का आयोजन कराया राजेंद्र के बड़े भाई रतनलाल उनके धर्मपत्नी जो दिल्ली में रहते हैं, वह भी नगीना पहुंचे और साजन वे वासु ने मिल कर वाल्मीकि बस्ती में आसपास के गैर समुदाय के लोगों में भी भंडारे का नोता दिया। पूर्वाहन 11 बजे से ही भंडारे का शुभारंभ किया गया जो शाम 4 बजे तक चला भंडारे में भारी तादाद में महिलाओं पुरुषो नौजवानों और बच्चों ने भंडारे में पहुंचकर अपने उपस्थिति दर्ज कराते हुए भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। समाज के जिम्मेदार हिंदू इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य मा रनवीर सिंह, नगर पालिका के लिपिक संदीप वाल्मीकि, वरिष्ठ पत्रकार मनोज वाल्मीकि, अभिनव कुमार एडवोकेट, रिटायर्ड दरोगा जयपाल सिंह वाल्मीकि, महेश उर्स दारा, रतनलाल, सोनी कुमार, राम भरोसे, तुलाराम, मदनलाल, राजेंद्र कुमार, अनिल वैद्य, नीटू कुमार, करण सिंह राणा, राजकुमार चावला, रोहित भगत, विक्रम सिंह, संजय कुमार, मेहर सिंह, मुकेश वाल्मीकि, पंकज कुमार, अरविंद कुमार, विकास कुमार, श्रीकांत, मोहित कुमार, समेत सैकड़ो लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
सात समंदर पार कनाडा से ही पंडित राजेंद्र कुमार सामाजिक और धार्मिक कार्य कार्यक्रमों में भी अपना सहयोग देते आ रहे हैं। दूरभाष पर उन्होंने बताया कि समाज सर्वोपरि है इसलिए मैं कहीं भी रहूं समाज की सेवा में हर समय तत्पर रहूंगा। उनका कहना है कि यह कार्य करने से उनके मन को शांति मिलती है इसलिए वह धार्मिक और सामाजिक कार्यों में अपना अमूल्य सहयोग देते रहे हैं, और देते रहेंगे।

अंकुल प्रजापति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed