। जब का पेड़ कटान के लिए आधा दर्जन कॉलोनी वासियों ने तहसील दिवस में शिकायत दर्ज कर पेड़ काटने की मांग की
फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी दिवाकर सिंह एड पुत्र विजय देव राजपूत, अष्टमी देवी पत्नी राजकुमार, इंदर सिंह पुत्र छोटे सिंह, संगीता पत्नी अर्जुन सिंह, दिलीप पुत्र राजेंद्र सिंह, समेत 6 लोगों ने शनिवार को तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर अलग-अलग प्रार्थना पत्र सौप कर शिकायत की है कि उनके मकान के पीछे जफर हसन निवासी सरायमीर का प्लॉट है जिसमें यूकेलिप्टस लगे हुए हैं लेकिन चार यूकेलिप्टस के पेड़ पुराने और भारी हैं जो उनके मकानो की पछित से सटे हुए हैं जो कभी भी मकान को क्षतिग्रस्त कर परिवार के लिए माल एवं जनहानि हो सकती हैं। शिकायती पत्र में कहां है कि उन्होंने और दिवाकर सिंह ने 17 मई 2025 को तहसील दिवस में पहुंचकर चारों पेड़ों को काटे जाने की मांग की थी। जिसकी जांच थाना प्रभारी को सोंपी थी। उन्होंने मौके पर जांच पड़ताल कर शिकायत को सही पाया था जिस पर 15 दिन का समय दिया लेकिन पेड़ नही कटे। दिवाकर दो अगस्त को पुन तहसील दिवस में शिकायत करने पहुंचे, इस बार अधिकारी ने राजस्व एवं आपदा विभाग को जांच सोपी गई उन्होंने भी मौके पर जाकर जांच की और अपने जांच अखियां में चारों पेड़ों से मकान को क्षती पहुंचने की संभावना जताते हुए पुलिस बाल की सहायता से पेड़ों को कटे जाना उचित ठहराया था, फिर भी प्लॉट स्वामी जफर हसन आदि ने पेड़ नहीं कटवाए। दिवाकर सिंह एड पेड़ों के कटान की शिकायत 21 अगस्त वे 4 और आठ सितंबर को तहसील की रेवेन्यू बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मडंल के साथ तहसील दिवसो व एसडीएम से लगातार चारों पेड़ काटे जाने की शिकायत करते रहे,, हर बार एसडीएम ने पेड़ कटवाने को निर्देश करते रहे लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी अभी तक उपरोक्त यूकेलिप्टस के चारों पेड़ नहीं कटे हैं, जिससे लगता है कि अधिकारियों के पेड़ कटान के आदेश इस दबंग प्लांट और पेड़ स्वामी के लिए कोई मायने नहीं रखते जबकि शिकायतों के आधार पर लेखपाल, कानून गो, थाना प्रभारी, वन विभाग, और आपदा विभाग ने अपनी-अपनी जाच में पेड़ों को कटवाना जरूरी है लेकिन प्लॉट स्वामी पर शिकायत और अधिकारी के निर्देश का कोई असर नहीं हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed