ओपनिंग

सरगुजा के आराध्य मां महामाया मंदिर में शारदीय नवरात्र के पहले ही दिन से भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह से ही मंदिर परिसर में घंटों-घड़ियालों की ध्वनि और माता रानी के जयकारे गूंजते रहे। श्रद्धालुओं ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज और देश की खुशहाली के लिए मां महामाया से आशीर्वाद मांगा।”


वीडियो विजुअल्स (मंदिर के बाहर भीड़, महिलाएं-पुरुष कतार में, सजावट)

रिपोर्टर वॉयस ओवर:
“सरगुजा की आस्था के प्रतीक महामाया मंदिर में सुबह 4 बजे पट खुलते ही श्रद्धालुओं का सिलसिला शुरू हो गया। सूर्योदय होते ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ बढ़ती चली गई। हर कोई मां के दरबार में माथा टेकने और आशीर्वाद लेने के लिए आतुर नजर आया। सुबह 4.30 बजे महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। आरती के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। आरती के बाद श्रद्धालुओं ने परिवार और समाज के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।”


वीडियो विजुअल्स (पुरुष और महिला श्रद्धालुओं की अलग कतारें, शेर की प्रतिमा, मंदिर प्रबंधन के इंतज़ाम)

वॉयस ओवर:
“भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए इस बार भी मंदिर प्रबंधन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओं की कतार को व्यवस्थित करने के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार बनाई गई। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त की गई है। दर्शन के दौरान भक्तों में माता रानी के चरणों में शीश झुकाने की होड़ मची रही।”

हिमांशु राज एम.डी .न्यूज़ वॉइस ब्यूरो अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़

कट टू बाइट (श्रद्धालु की राय):

‘हम हर साल मां महामाया के दर्शन के लिए आते हैं। नवरात्र का पहला दिन मां की कृपा पाने का सबसे शुभ अवसर होता है। हमने अपने परिवार और समाज की खुशहाली की कामना की है।’


वीडियो विजुअल्स (ज्योति कलश, सजावट, अन्य मंदिरों की झलकियां)

वॉयस ओवर:
“नवरात्र के अवसर पर पूरे सरगुजा में देवी उपासना की धूम मची हुई है। महामाया मंदिर के साथ-साथ दुर्गा शक्ति पीठ गांधी चौक, गायत्री शक्तिपीठ आकाशवाणी चौक, श्रीराम मंदिर स्थित माता कात्यायनी मंदिर, मां काली मंदिर, जय स्तंभ चौक , बाबू पारा चोपड़ापारा शंकरघाट, अजीरमा,मां बनेश्वरी मंदिर सहित अन्य देवी धामों में भी श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचे। श्रद्धालुओं ने तेल और घी से भरे मनोकामना खंड ज्योति कलश प्रज्वलित कर मां शक्ति की उपासना की शुरुआत की। घर-घर में भी कलश स्थापना कर पूजा अर्चना का शुभारंभ हो गया है।”


वीडियो विजुअल्स (झालरों और फूलों से सजे मंदिर, शाम की लाइटिंग)

वॉयस ओवर:
“मंदिरों को विद्युत झालरों, रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया है। हर ओर भक्ति और उत्साह का माहौल नजर आ रहा है। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी मां के दरबार में आकर भक्ति रस में सराबोर हो रहे हैं। भक्तों का मानना है कि नवरात्र के इन नौ दिनों में मां शक्ति की उपासना से जीवन में शक्ति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।”


क्लोज़िंग ()

“सरगुजा में मां महामाया मंदिर और अन्य शक्ति पीठों पर नवरात्र की धूम देखते ही बनती है। पहले ही दिन से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने साबित कर दिया कि मां के प्रति लोगों की आस्था कितनी गहरी है। आने वाले दिनों में भी भक्तों की भीड़ बढ़ने की संभावना है। नवरात्र केवल पूजा का पर्व नहीं बल्कि शक्ति और सकारात्मकता का संदेश देने वाला पर्व है।”


ग्राफिक्स:

“शारदीय नवरात्र का पहला दिन – मां महामाया मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब”

“सुबह 4 बजे खुले मंदिर के पट – उमड़े हजारों श्रद्धालु”

“महाआरती में उमड़ा भक्तों का हुजूम”

“विद्युत झालरों और फूलों से सजे मंदिर”

“घर-घर हुई कलश स्थापना और पूजा अर्चना”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *