*शोएब की रिपोर्ट चन्दौली

छ: लोग घायल और तीन माह की मासूम बच्ची मौत**चंदौली: जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर गाँव के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। माँ का दाह संस्कार कर लौट रहे परिजन जिस ऑटो में सवार थे, वह सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।इस हादसे में महज़ तीन माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई। परिवार पहले ही माँ के निधन से ग़मगीन था, वहीं मासूम की असमय मौत की खबर से परिजनों पर दुखों का,पहाड़ टूट पड़ा।हादसे में घायल लोगों को स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुँचाया गया। लेकिन घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार एक महिला और एक पुरुष की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही मुगलसराय पुलिस मौके पर पहुँच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में शामिल ऑटो और खड़े ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि या तो तेज रफ्तार या फिर ड्राइवर की लापरवाही इस हादसे की वजह बनी।जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुआ परिवार चकिया थाना क्षेत्र के मंगरौर गाँव का रहने वाला है। परिजन अपनी माँ का अंतिम संस्कार कर वापस लौट रहे थे। शोकाकुल लौट रही सवारी को हादसे ने और गहरे सदमे में डाल दिया।इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा भी फूट पड़ा। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क किनारे ट्रेलर और भारी वाहन खड़े रहने से अक्सर दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। उन्होंने प्रशासन से माँग की कि इस तरह के वाहनों की पार्किंग पर सख्ती बरती जाए, ताकि आगे से ऐसी घटनाएँ न हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *