शोएब की रिपोर्ट चन्दौली

चंदौली: जिले के चन्दौली मझवार रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हुआ। ट्रेन की चपेट में आने से करीब 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। जानकारी मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक की पहचान कराने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज भी नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान करना और मुश्किल हो गयी।जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि शव की पहचान कराने की कोशिश लगातार जारी है। उन्होंने आसपास के थानों और इलाकों में सूचना भी भेजी है ताकि परिजनों तक खबर पहुंच सके। फिलहाल शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान होने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और आसपास के स्टेशनों तथा गांवों में भी सूचना पहुंचाई जा रही है।
