मुज़फ्फरनगर में बुढ़ाना के चर्चित मोनू हत्याकांड के आरोपी सादिक की मेरठ मेडिकल कॉलेज में मौत, पुलिस जांच शुरू

27 सितम्बर 2025 04:13am
MD News बहुआयामी सामाचार चैनल जिला ब्यूरो प्रमुख
रिपोर्ट रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

जनपद मुजफ्फरनगर चर्चित मोनू खटीक हत्याकांड में आरोपी बनाए गए मौo सादिक पुत्र मौo रियाज की शुक्रवार देर रात मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई सादिक कस्बे बुढ़ाना में दक्षिणी भटवाड़ा करबला रोड का रहने वाला था खबर किस प्रकार है कि बुढ़ाना कस्बे में चोर समझकर पीटने के मामले में बीते 16 अगस्त 2025 महीने में युवक मोनू खटीक की निर्मम हत्या हो गई थी स्थानीय लोगों ने मोनू खटीक को चोरी के शक में पकड़ा और बुरी तरह पीटा गंभीर चोटों के चलते मोनू की मौत हो गई थी इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया था और मामला तूल पकड़ गया था
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिनमें मौo सादिक का नाम प्रमुख रूप से सामने आया था

सादिक के पातीक शरीर (जनाजा) को मिट्टी देखकर परिवार के लोग कर्बला रोड घर पर वापस आए तो सांसद हरेंद्र मलिक मौके पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से मिले वह परिजनों से बात कर कर परिवार को सातना दी मौके पर चेयरमैन पद उम्मीदवार तौसीफ राही भी उपस्थित रहे वहीं परिजनों ने सांसद हरेंद्र मलिक जी के सामने अपने बात रखें जिस पर सासद हरेंद्र मलिक जी ने लिखित रूप में बात मांगी वह परिजनों से कहा उचित जांच कराई जाएगी

सादिक की गिरफ्तारी और मौत तक की पूरी कहानी
20 अगस्त को पुलिस मुठभेड़ में सादिक के पैर में गोली लगी थी
उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था
जेल में रहने के दौरान 24 सितंबर को अचानक सादिक के पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई
पहले उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया बाद में हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल ने शरीर में सुधार न होने के कारण मेरठ लाला लाजपत राय मेडिकल रेफर किया गया
शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई

पुलिस की जांच और परिवार का रोष
सादिक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का कहना है कि उसकी तबीयत बिगड़ने पर समय रहते सही इलाज नहीं मिला वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा

शुक्रवार देर शाम तक मृतक का शव बुढ़ाना नहीं पहुंचा था जिस कारण परिजनों और मोहल्ले में भारी भीड़ जमा रही

इलाके में तनाव का माहौल
मोनू खटीक हत्याकांड पहले से ही साम्प्रदायिक संवेदनशीलता से जुड़ा मामला माना जा रहा था अब आरोपी सादिक की मौत ने इस केस को और अधिक तूल दे दिया है पुलिस ने हालात पर नजर रखते हुए इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *