शनिवार 27सितम्बर2025
MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रिपोर्ट रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर
दीपक हत्याकांड का था मास्टरमाइंड यूपी पुलिस की गोली ने खत्म किया खेल
गोरखपुर पुलिस उत्तर प्रदेश ने दीपक हत्याकांड के मुख्य आरोपी जुबेर को मुठभेड़ में मार गिराया है यह मुठभेड़ रामपुर जिले में हुई जुबेर लंबे समय से फरार था और उस पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित था गुप्त सूत्रों से पता चला कि जुबेर रामपुर जिले में छुपा हुआ है जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेकर उसे पकड़ना चाहा लेकिन भागते हुए मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगकर ढेर हो गया

