* *आदर्श श्रीवास्तव एम डी न्यूज* *चंदौली* उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के इलिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। रात्रि गश्त और चेकिंग के दौरान हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने आठ गोवंशों को तस्करी से बचाया है, वहीं जवाबी फायरिंग में एक तस्कर घायल हुआ है, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।जानकारी के अनुसार, इलिया थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बोलेरो पिकअप (UP64BT 4656) से अवैध रूप से आठ गोवंशों को अहरौरा से बिहार ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खझरा पहाड़ी के पास नाकेबंदी कर दी।फायरिंग में तस्कर घायलपुलिस ने जब वाहन को रोकने का इशारा किया, तो तस्करों ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी तुरंत जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में एक तस्कर, सोनू अंसारी पुत्र स्व. तस्लीम अंसारी, निवासी अहरौरा, मिर्जापुर के बाएं पैर में गोली लगी। घायल तस्कर को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए चक

