हरेन्द्र प्रताप सिंह बिजुआ खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी के बिजुआ विकास खंड स्थित पड़रिया तुला सहकारी समिति में नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान के तहत एक किसान सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में इफको के फील्ड ऑफिसर अरविंद कुमार यादव, क्षेत्र प्रतिनिधि विवेक चौधरी और एसएफए अमित कुमार सहित कई अधिकारी व स्थानीय किसान शामिल हुए।शुक्रवार को पड़रिया तुला बाजार मंडी छावनी में आयोजित इस सभा का उद्देश्य किसानों को खेती-बाड़ी से जुड़ी नवीनतम तकनीकी जानकारियाँ प्रदान करना था। इसमें नैनो उर्वरकों के उपयोग और कृषि योजनाओं के लाभ पर विशेष ध्यान दिया गया।इफको के फील्ड ऑफिसर अरविंद कुमार यादव ने किसानों को ‘फार्मर आईडी’ बनवाने और विभिन्न कृषि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने फसलों की बुवाई, रोपाई और बीज शोधन में नैनो डीएपी के प्रयोग की सलाह दी। नैनो यूरिया के छिड़काव और प्रयोग विधि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने दानेदार यूरिया के बाद नैनो यूरिया के उपयोग के सही समय की जानकारी दी और ड्रोन तकनीक से नैनो उर्वरकों के प्रयोग के तरीके से अवगत कराया। इफको के क्षेत्र प्रतिनिधि विवेक चौधरी ने नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी, सागरिका ग्रेन्यूल्स, सागरिका तरल, नैनो जिंक, नैनो कॉपर, न्यूट्रेक्स एनपीके कंसोर्टिया और जल विलय उर्वरकों जैसे विभिन्न उत्पादों की भी जानकारी दी। गन्ना, गेहूं और धान जैसी प्रमुख फसलों में लगने वाले कीट रोगों और खरपतवारों के नियंत्रण के लिए प्रभावी नाशक विधियों और उनकी सही मात्रा के बारे में बताया। उन्होंने किसानों को दुर्घटना बीमा के महत्व और लाभों से भी अवगत कराया।इस अवसर पर इफको और सहकारी समिति के कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed