शाहजहांपुर। जनपद की मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में स्वच्छता अभियान जोरशोर से चल रहा है। ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता ने बताया कि यह अभियान आगामी 2 अक्टूबर तक लगातार जारी रहेगा। ग्राम प्रधान ने स्वयं श्रमदान कर साफ-सफाई की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है, गंदगी बीमारियों को जन्म देती है और साफ-सफाई करने में किसी प्रकार की शर्म नहीं करनी चाहिए। शर्म तो गंदगी फैलाने वालों को करनी चाहिए।

उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि सभी लोग अपने घर और घर के बाहर सफाई रखें। ग्राम पंचायत की ओर से जिनके घर के बाहर सर्वाधिक स्वच्छता होगी, उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। ग्राम प्रधान ने बताया कि पंचायत में कुल 56 रास्ते हैं, जो रंगीन इंटरलॉकिंग से बने हुए हैं। सभी रास्तों के किनारे नालियां भी बनाई गई हैं। साथ ही संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए नियमित रूप से फॉगिंग और स्प्रे का कार्य भी कराया जा रहा है।
